शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2008

मुलायम के बेटे से मिले राहुल गांधी

पूर्वी उत्तरप्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी [सपा] के मुखिया मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश से मुलाकात की। यह मुलाकात यहां से 70 किलोमीटर दूर देवरिया में हुई। दोनों युवा नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करने आए अखिलेश और राहुल की मुलाकात सरकारी विश्रामगृह में हुई। जनसभा के दौरान अखिलेश ने कहा था कि राहुल देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।

उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने बताया कि मुलाकात बंद कमरे में हुई थी और हमें इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।

सपा सूत्रों ने बताया कि अखिलेश ने अपनी रैली में सपा और कांग्रेस के गठजोड़ के समर्थन में मतदान करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर क्षेत्र में बाढ़ के चलते 10 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े है। यात्रा के दौरान राहुल क्षेत्र के देवरिया, कुशीनगर और पडरौना जिलों के बाढ़ प्रभावित गांवों में गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें